Gold Price Today : दिल्ली में लगभग 51,000 रुपये पर बिक रहा सोना, ये है Gold-Silver का Latest Price

Gold Price Today on 1st March, 2022 : रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखी गई है, ऐसे में निवेशकों ने सोने का सहारा लिया है. मंगलवार को महाशिवरात्रि के चलते घरेलू बाजार बंद हैं. लेकिन अगर MCX या मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आखिरी अपडेट के हिसाब से कीमतों पर नजर डालें तो गोल्ड फ्यूचर लगभग 51,000 के आसपास चल रहा है.

Gold-Silver Price : सोने-चांदी में बढ़त जारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सोना एक ऐसा निवेश है, जिसे आर्थिक विषमता की स्थिति में निवेशक ज्यादा तरजीह देते हैं. रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखी गई है, ऐसे में निवेशकों ने सोने का सहारा लिया है. मंगलवार को महाशिवरात्रि के चलते घरेलू बाजार बंद हैं. लेकिन अगर MCX या मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आखिरी अपडेट के हिसाब से कीमतों पर नजर डालें तो गोल्ड फ्यूचर लगभग 51,000 के आसपास चल रहा है. सोने की कीमतों में आखिरी कारोबार में 594 रुपये या 1.18% की तेजी दर्ज हुई और 10 ग्राम पर इसकी कीमत 50,815 रुपये चल रही थी. वहीं, सिल्वर भी 873 रुपये या 1.36% की बढ़त के साथ 64896 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर था. 

अगर दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो सोमवार को मुद्रास्फीति चिंताओं के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 429 रुपये की तेजी के साथ 50,577 प्रति दस ग्राम थीं. चांदी की कीमत भी 775 रुपये की तेजी के साथ 65,557 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 50,696
995- 50,493
916- 46,438
750- 38,022
585- 29,657
सिल्वर 999- 65,358

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 5,129, 8 ग्राम पर 41,032, 10 ग्राम पर 51,290 और 100 ग्राम पर 5,12,900 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 46,700 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,700 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,950 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,700 और 24 कैरेट सोना 51,290 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,700 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50, 950 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,880 और 24 कैरेट 52,230 रुपए है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

लखनऊ में 22 कैरेट सोना 46,850 रुपये तो 24 कैरेट 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. जयपुर में 22 कैरेट सोना 46,850 और 24 कैरेट सोना 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहा है.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 65,000 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 65,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. जयपुर, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 70,000 रुपए प्रति किलो है.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?