Gold Price : यूक्रेन संकट के चलते फिर नौ महीनों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना, ये है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold, Silver Price Today : यूक्रेन पर सैन्य संकट (Ukraine Crisis) और गहरा गया है. इससे बुलियन मार्केट में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सोना एक बार फिर मांग (Gold Demand Surges) बढ़ने के चलते अपने नौ महीनों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.

Gold Price Today : सोने-चांदी की बढ़ी मांग, उछल गए दाम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gold-Silver Price Updates : पूर्वी यूक्रेन के दो विद्रोही इलाकों को स्वतंत्र मान्यता देने और सैन्य टुकड़ियों को वहां भेजने के रूस के आदेश के बाद से यूक्रेन पर सैन्य संकट (Ukraine Crisis) और गहरा गया है. इससे बुलियन मार्केट में एक बार फिर से जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सोना एक बार फिर मांग (Gold Demand Surges) बढ़ने के चलते अपने नौ महीनों के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार तड़के स्पॉट गोल्ड की कीमत (Spot Gold Price) में 0.2% की तेजी दर्ज हुई और मेटल 1,909.54 डॉलर प्रति औंस की कीमत को छू गया. इसके पहले यह 1,913.89 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया था, जो कि 1 जून, 2021 के बाद से यह पहली बार इस स्तर पर पहुंचा है. 

अगर घरेलू बाजार में देखें तो सोना फिर से 50,000 के स्तर के पार चला गया है. गोल्ड मेटल में सुबह 10.06 बजे 322 रुपये या 0.64% की तेजी देखी जा रही थी और मेटल 50,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर चल रहा था. पिछली क्लोजिंग इसकी 50,078 रुपये पर हुई थी और इसका एवरेज प्राइस 50,452.81 चल रहा था.

वहीं, सिल्वर को देखें तो इसमें 750 रुपये या 1.18% की तेजी दर्ज हो रही थी और एक किलोग्राम चांदी की कीमत 64,341 रुपये दर्ज हो रही थी. इसका एवरेज प्राइस 64,272 रुपये प्रति यूनिट था और पिछली क्लोजिंग 63,591 पर हुई थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 50,089
995- 49,888
916- 45,882
750- 37,567
585- 29,302
सिल्वर 999- 63,661

दिल्ली के सर्राफा बाजार में कीमत

सोमवार के अपडेट के मुताबिक, वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये में सुधार आने के बाद कल दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 212 रुपये टूटकर 49,827 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था. वहीं, चांदी भी 480 रुपये के नुकसान के साथ 63,329 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

लेखक NDTV Profit Desk