Gold-Silver Price Updates : घरेलू हाजिर बाजार में सोने के दामों में मंगलवार को तेज गिरावट आई थी. सोने के हाजिर दाम 800 रुपये से ज्यादा गिर गए थे, वहीं चांदी 1500 रुपये से ज्यादा नीचे आ गई थी. लेकिन बुधवार की सुबह वायदा बाजार में गोल्ड फ्यूचर की कीमतों में उछाल दर्ज हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से वायदा बाजार भी सुस्ती देख रहा था. सुबह 10.09 पर मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दामों में 159 रुपये या 0.34% की तेजी दिखी और सोने की कीमत 47,593 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,434 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी में 250 रुपये या 0.4 % की तेजी आई और मेटल 62,759 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में इसकी क्लोजिंग 62,509 रुपये पर हुई थी.
अंतराष्ट्रीय बाजार में अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.12 पर MCX पर गोल्ड में 0.67 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 4,294.85 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 2.95 फीसदी की गिरावट के साथ 56,382.11 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,826
995- 47,635
916- 43,809
750- 35,870
585- 27,978
सिल्वर 999- 63,781
हाजिर दामों में आई बड़ी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सोमवार रात की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 810 रुपये की हानि के साथ 46,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,706 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,548 रुपये घटकर 62,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,268 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 810 रुपये टूट गई.'