Gold Price Today: 50,600 के ऊपर चढ़ा सोना, ये हैं 22 और 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट

Gold, Silver Price Today: यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से इंटरेस्ट रेट की संभावना है, ऐसे में निवेशक सतर्क दिखे, जिससे गोल्ड का वैल्यू एक रेंज में बना रहा. पिछले दो हफ्तों में डॉलर थोड़ा नरम हुआ है और सोने ने धीरे-धीरे बढ़त दिखाई है, लेकिन फिलहाल निवेशकों को रेट रिवीजन की घोषणा का इंतजार है.

Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में आज बढ़त. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कमजोर डॉलर के बीच आज मंगलवार, 26 जून, 2022  को बुलियन बाजार में तेजी दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां सोना मजबूत लेकिन टाइट रेंज में बना रहा, वहीं मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर भी येलो मेटल में बढ़त दिखी. 12 बजते-बजते गोल्ड फ्यूचर में 131 रुपये या 0.26% की तेजी दर्ज हो रही थी और मेटल 50,667 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत दिखा रहा था. गोल्ड का एवरेज प्राइस 50,598 रुपये था. पिछली क्लोजिंग 50,536 रुपये पर हुई थी. इस दौरान सिल्वर फ्यूचर 54,540 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ. इसमें 133 रुपये 0.24% की तेजी आई थी. मेटल का एवरेज प्राइस 54,518 रुपये था, और पिछले सत्र में यह 54,407 पर बंद हुआ था. 

यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से इंटरेस्ट रेट की संभावना है, ऐसे में निवेशक सतर्क दिखे, जिससे गोल्ड का वैल्यू एक रेंज में बना रहा. पिछले दो हफ्तों में डॉलर थोड़ा नरम हुआ है और सोने ने धीरे-धीरे बढ़त दिखाई है, लेकिन फिलहाल निवेशकों को रेट रिवीजन की घोषणा का इंतजार है.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 50,822
995- 50,619
916- 46,553
750- 38,117
585- 29,731
सिल्वर 999- 54,106

सर्राफा बाजार में सोने के आभूषणों की अलग-अलग कैरेट में कीमत

Fine .(999)- 5,091 रुपये
22KT- 4,969 रुपये
20KT- 4,531 रुपये
18KT- 4,124 रुपये
14KT- 3,284 रुपये
Silver- (999)- 54,727

हाजिर बाजार की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 51,145 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,331 रुपये की गिरावट लेकर 54,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55,682 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 21 रुपये की तेजी के साथ 50,665 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े