Gold Price Today : सुस्ती के बावजूद सोने की चमक बरकरार, लेकिन चांदी लुढ़की, देखें लेटेस्ट रेट

Gold Price in India : तड़के सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड में गिरावट आई थी, जिसके बाद घरेलू बाजार में सोने में गिरावट देखी गई, लेकिन इसके बावजूद सुबह 11 बजे के आसपास गोल्ड फ्यूचर ने रीबाउंड कर लिया.

बहुमूल्य धातु सोना गुरुवार यानी 31 मार्च, 2022 को बढ़त पर बने रहने में कामयाब रहा है. तड़के सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड में गिरावट आई थी, जिसके बाद घरेलू बाजार में सोने में गिरावट देखी गई, लेकिन इसके बावजूद सुबह 11 बजे के आसपास गोल्ड फ्यूचर ने रीबाउंड कर लिया. सुबह 11.05 के आसपास मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर 83 रुपये या 0.16% की तेजी के साथ 51,036 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर था. 11.30 के बाद यह 51,100 के ऊपर पहुंच गया था. पिछली क्लोजिंग इसकी 50,953 पर हुई थी. 

सिल्वर की बात करें तो मेटल आज गिरावट पर था. इस दौरान इसमें 751 रुपये या 1.11% की तेजी आई थी और यह 66,655 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर था. पिछले कारोबार में चांदी 67,406 पर बंद हुई थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 51,449
995- 51,243
916- 47,127
750- 38,587
585- 30,098
सिल्वर 999- 67,041

कल का रेट

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 573 रुपये की तेजी के साथ 51,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में सुधार का असर दिखा. चांदी की कीमत भी 1,287 रुपये के उछाल के साथ 67,257 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची थी. वहीं, वायदा कारोबार में बुधवार को सोने का वायदा भाव 284 रुपये की तेजी के साथ 51,097 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Forbes 30 Under 30: जैविक कचरे से दूर कर दी सिंचाई की समस्‍या, दुनिया ने माना लोहा! कहानी EF पॉलीमर की
3 Mahindra & Mahindra का एकमात्र फोकस SUVs पर: अनीश शाह
4 दिल्ली हाई कोर्ट से SpiceJet को राहत, 270 करोड़ रुपये रिफंड करने का फैसला पलटा