Gold Price Today : डॉलर में तेजी से सोने-चांदी हुए सुस्ती, 47,800 के ऊपर चल रहा गोल्ड

Gold Price Today on 7th December, 2021 : सोना और चांदी दोनों मेटल ने ही आज फ्लैट ओपनिंग ली और शुरुआती कारोबार में सपाट रहे. सुबह 11.11 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड 0.04 % या 18 रुपये की गिरावट लेकर 47,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.

Gold Price Today : सोने-चांदी में फ्लैट ट्रेडिंग. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gold-Silver Price Today : मजबूत डॉलर के बीच मंगलवार को बुलियन मार्केट में फ्लैट ट्रेडिंग दिखी. सोना और चांदी दोनों मेटल ने ही आज फ्लैट ओपनिंग ली और शुरुआती कारोबार में सपाट रहे. सुबह 11.11 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड 0.04 % या 18 रुपये की गिरावट लेकर 47,896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. इसका एवरेज प्राइस आज 47846 रुपये चल रहा है. गोल्ड फ्यूचर की पिछली क्लोजिंग 47,914 रुपये पर हुई थी. वहीं, अगर सिल्वर की बात करें तो ये मेटल आज 0.08% या 46 रुपये की उछाल लेकर 61,316 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर चल रहा है. इसकी क्लोजिंग 61,224 पर हुई थी और एवरेज प्राइस 61,270 रुपये था.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना फ्लैट चल रहा था. भारतीय समयानुसार सुबह 11.20 परर गोल्ड में 0.01% की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 4,311 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.21% फीसदी की गिरावट के साथ 54,109.26 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,875
995- 47,683
916- 43,854
750- 35,906
585- 28,007
सिल्वर 999- 60,992

दिल्ली के हाजिर बाजार की बात करें तो सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बावजूद रुपये में कमजोरी के कारण सर्राफा बाजार में सोना 29 रुपये की तेजी के साथ 46,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 149 रुपये घटकर 60,137 रुपये प्रति किलो रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,286 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी