सोना और गिरा, 26 हजार प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

सोना गिरकर 26 हजार के आसपास पहुंच गया है। आरबीआई ने सोने की खपत पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को ही किया 15000 के बॉन्ड लाने का ऐलान किया था।

सोने के दामों में और कमी आ गई है। सोना गिरकर 26 हजार के आसपास पहुंच गया है। आरबीआई ने सोने की खपत पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को ही किया 15000 के बॉन्ड लाने का ऐलान किया था।

दरअसल, वैश्विक बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,133 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

एमसीएक्स में सोना के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 177 रुपये अथवा 0.67 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 26,133 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 2,426 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोने के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 175 रुपये अथवा 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,267 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 174 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में शेयरों में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में कमजोरी के रुख के कारण यहां सोना वायदा कीमतों पर दबाव बढ़ गया। इसके अलावा कमजोर मांग के कारण घरेलू हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख से भी कीमतें प्रभावित हुई।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,387.30 डॉलर प्रति औंस रह गई जो सिंगापुर में 19 अप्रैल के बाद निम्नतम स्तर है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी