सोना 520 रुपये की गिरावट के साथ तीन महीने के निचले स्तर पर

कमजोर वैश्विक रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 520 रुपए की गिरावट के साथ तीन माह के निचले स्तर 26540 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए।

फाइल फोटो

कमजोर वैश्विक रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 520 रुपए की गिरावट के साथ तीन माह के निचले स्तर 26540 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए।

इसी तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 500 रुपए की गिरावट के साथ 36300 रुपए किलो रह गए।

सर्राफा व्यापारी के मुताबिक, आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर और वैश्विक बाजार मंदी के कारण सोने, चांदी के दामों में गिरावट आई। इसके अलावा अमेरिका में फरवरी माह के दौरान रोजगार के अधिक अवसर की उम्मीद से भी सोने, चांदी में गिरावट को बल मिला।

घरेलू बाजार का रुख तय करने वाले सिंगापुर बाजार में सोने के भाव 29.30 डॉलर अथवा 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1168.70 डॉलर और चांदी के भाव 1.70 प्रतिशत गिरकर 15.93 डॉलर प्रति औंस रह गए।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 520 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,540 रुपये और 26,340 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। गिन्नी के भाव 100 रुपये टूटकर 23,600 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 500 रुपये की गिरावट के साथ 36,300 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 300 रुपये की हानि के साथ 36000 रुपये किलो पर बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
3 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच