वैश्विक रुख से सोने में तेजी, 28,150 रु. प्रति दस ग्राम पर पहुंचा

वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच सटोरियों द्वारा सौदे बढ़ाने से आज वायदा बाजार में सोने का भाव 0.37 प्रतिशत चढ़कर 28,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच सटोरियों द्वारा सौदे बढ़ाने से आज वायदा बाजार में सोने का भाव 0.37 प्रतिशत चढ़कर 28,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्तूबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 103 रुपये या 0.37 प्रतिशत चढ़कर 28,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इसमें 1,314 लॉट में कारोबार हुआ।

इसी तरह, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का भाव 58 रुपये या 0.20 प्रतिशत मजबूत होकर 28,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इसमें 56 लाट में कारोबार हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?