कमजोर मांग से सोने की कीमत में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 200 रुपये गिरकर 40,000 रुपये प्रति किलो रह गई.

प्रतीकात्मक चित्र

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 75 रुपये की गिरावट के साथ 30,275 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 200 रुपये गिरकर 40,000 रुपये प्रति किलो रह गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुख के चलते यहां भी सोने-चांदी में गिरावट रही. वैश्विक बाजार में इस सप्ताह दो-दिवसीय फेडरल मार्केट ओपन कमेटी (एमओएमसी) की बैठक है और साथ ही फेडरल रिजर्व के अगले अध्यक्ष के नाम का फैसला होने से पहले निवेशकों में सतर्कता का रुख दिखाई दिया.

यह भी पढ़ें : फीकी पड़ी सोने की चमक, कीमतों में गिरावट जारी

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.32 प्रतिशत घटकर 1,269.10 डालर प्रति औंस और चांदी 0.77 प्रतिशत घटकर 16.71 डॉलर प्रति औंस रह गया. इसके अलावा बढ़ते शेयर बाजार की ओर निवेश का रुख मुड़ने से भी सर्राफा कीमतें प्रभावित हुईं. दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 75-75 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,275 रुपये और 30,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए. शनिवार को सोने में 75 रुपये की तेजी आई थी. हालांकि, गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा.

VIDEO : धनतेरस पर गहनों की दुकानों रही रौनक

सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव 200 रुपये घटकर 40,000 रुपये प्रति किलो रह गया, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 75 रुपये घटकर 39,075 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. दूसरी ओर चांदी सिक्का का भाव लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति