चार साल के निचले स्तर पर पहुंचा सोना, नौवें दिन भी दिखी गिरावट

सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। ये 150 रुपये टूट कर 25,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

फाइल चित्र

वैश्विक बाजार में लगातार नौवें दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और ये 150 रुपये टूट कर 25,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

चार साल में यह सोने का न्यूनतम स्तर है। आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के अभाव में भी सोने की स्थानीय कीमतें प्रभावित हुई हैं। औद्योगिक इकाइयों की ताजा मांग निकलने से चॉंदी में कुछ चमक आयी और यह 100 रुपये सुधर कर 34,300 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की संभावनाओं के बीच वैश्विक स्तर पर सोने की बिकवाली बढ़ने तथा डॉलर की मजबूती का भी सोने के भाव पर असर पड़ा है।

सूत्रों ने कहा कि इस समय सोने का स्थानीय भाव चार साल के न्यूनतम स्तर पर है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार के मद्देनजर वहां का फेडरल रिज़र्व नज़दीकी समय में नीतिगत ब्याज दर बढ़ाने का मन बना रहा है। इससे डॉलर मजबूत हुआ है और सोने की मांग कमजोर हुई है।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति