'सोने का भाव दिसंबर तक 24,500 रुपये पर आ सकता है'

यदि रुपया मौजूदा स्तर पर कायम रहता है, तो दिसंबर तक सोने के दाम और घटकर 24,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ जाएंगे। विश्लेषकों ने यह राय जाहिर की है।

यदि रुपया मौजूदा स्तर पर कायम रहता है, तो दिसंबर तक सोने के दाम और घटकर 24,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ जाएंगे। विश्लेषकों ने यह राय जाहिर की है।

मोतीलाल ओसवाल के सहायक उपाध्यक्ष (जिंस) किशोर नार्ने ने कहा, यदि रुपया मौजूदा स्तर पर बना रहता है, तो सोना दिसंबर तक 24,500 रुपये पर आ जाएगा। हमारा अनुमान है कि एक-दो सप्ताह तक सोना मजबूत होगा। उसके बाद दिसंबर मध्य या अंत से यह नीचे आने लगेगा।

एमसीएक्स में सोना शनिवार को 26,143 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 1,173.30 डॉलर प्रति औंस था। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,080 से 1,120 डॉलर पर होगा।

इसी तरह की राय जाहिर करते हुए कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा कि यदि रुपया मौजूदा 61 प्रति डॉलर के स्तर पर कायम रहता है, तो दिसंबर अंत तक सोना 25,000 से 25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में होगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,075 से 1,100 डॉलर प्रति औंस के दायरे में होगा।

एंजल ब्रोकिंग के सहायक निदेशक (जिंस एवं मुद्रा) नवीन माथुर ने कहा कि अगले साल मध्य तक ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार, स्थिर भू-राजनीतिक माहौल और अमेरिकी डॉलर में मजबूती से मध्यम अवधि में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि दिसंबर तक सोना 25,500 रुपये के स्तर पर होगा। वैश्विक बाजारों में यह 1,150 से 1,175 डॉलर प्रति औंस के दायरे में होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,000 के करीब, ऑटो, PSU बैंक में बिकवाली
2 Lok Sabha Elections 2024: मंगलवार को वाराणसी में नॉमिनेशन फाइल करेंगे PM मोदी, गंगा पूजा से करेंगे दिन की शुरुआत; जानें पूरा शेड्यूल
3 Brokerage View: सफायर फूड्स, महानगर गैस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 24.9% मतदान