सोना 14 माह के निचले स्तर पर, 27 हजार से नीचे गिरा

दिल्ली में शनिवार को सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 40 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,970 रुपये और 26,770 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 200 रुपये टूटकर 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की सतत बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 40 रुपये की गिरावट के साथ 14 माह के निचले स्तर 26,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए।

आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दोनों बहुमूल्य घातुओं की कीमतों पर असर पड़ा। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से लगातार चौथे दिन चांदी में गिरावट का रुख जारी रहा और इसके भाव 1275 रुपये लुढ़ककर 39,625 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी से वैश्विक बाजारों में सोने के भाव आठ माह के निचले स्तर पर आ गए, जिससे सोने को लेकर कारोबारी धारणा कमजोर हुई।

घरेलू बाजार का रुख तय करने वाले न्यूयॉर्क में सोने के भाव 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1216.60 डॉलर और चांदी के भाव 3.6 प्रतिशत टूटकर 17.84 डॉलर प्रति औंस रह गए। डॉलर की तुलना में रुपया मजबूत होने से आयात सस्ता हुआ और शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के कारण निवेशकों ने पूंजी बाजार में निवेश करने से सर्राफा बाजार की धारणा को झटका लगा।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 40 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,970 रुपये और 26,770 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 200 रुपये टूटकर 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय