Gold Price Today : दीवाली से पहले 48,000 रुपये के करीब पहुंचा सोना, चांदी में जबरदस्त उछाल, देखें रेट

Gold, Silver Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन मार्केट में लगातार तेजी बनी हुई है. वहीं, घरेलू बाजार में फेस्टिव और वेडिंग सीजन के चलते डिमांड में बढ़ोतरी हुई है, जिससे मांग में तेजी देखी जा रही है. आज सुबह 09.22 पर दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट में गोल्ड की कीमतों में 0.22% फीसदी या 107 रुपये की तेजी दिखी.

Gold Price Today : दीवाली से पहले सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी.

Gold-Silver Price Today : दीवाली से पहले सोने के दामों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सोमवार यानी 25 अक्टूबर, 2021 को सोना 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन मार्केट में लगातार तेजी बनी हुई है. वहीं, घरेलू बाजार में फेस्टिव और वेडिंग सीजन के चलते डिमांड में बढ़ोतरी हुई है, जिससे मांग में तेजी देखी जा रही है. आज सुबह 09.22 पर दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट में गोल्ड की कीमतों में 0.22% फीसदी या 107 रुपये की तेजी दिखी और यह 47,904 के स्तर पर पहुंचा था. पिछले सत्र में यह 47,797 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई और यह 0.54% या 353 रुपये की तेजी के साथ 66,009 के स्तर पर पहुंची थी. पिछले सत्र में चांदी 65,656 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.23 पर MCX पर गोल्ड में 0.36  फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1798.99 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 24.49 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

ये भी पढ़ें : Gold Bond Price : आज से जारी हो रहा है गोल्ड बॉन्ड, जानिए किस कीमत पर खरीद पाएंगे 1 ग्राम सोना

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,805
995- 47,614
916- 43,789
750- 35,854
585- 27,966
सिल्वर 999- 65,294

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,767, 8 ग्राम पर 38,136, 10 ग्राम पर 47,670 और 100 ग्राम पर 4,76,700 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 46,670 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,180 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,280 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,670 और 24 कैरेट सोना 47,670 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,020 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,720 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,180 और 24 कैरेट 49,280 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 66,000 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 66,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 70,300 रुपए प्रति किलो है.

Video : इस दिवाली किसमें करें निवेश, गोल्ड में या क्रिप्टोकरेंसी में?

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब