मांग बढ़ने से सोने के दाम में 335 रुपये की तेजी

वैश्विक तेजी के बीच त्योहारी सीजन के मद्देनजर स्टॉकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की भारी लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख जारी रहा।

वैश्विक तेजी के बीच त्योहारी सीजन के मद्देनजर स्टॉकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की भारी लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख जारी रहा।

सोने के भाव 335 रुपये चढ़कर 28,855 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 365 रुपये की तेजी के साथ 42,750 रुपये किलो तक जा पहुंचे। बाजार सूत्रों के अनुसार त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए स्टॉकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की भारी लिवाली के चलते सोने, चांदी की कीमतों में उछाल आया।

उन्होंने बताया कि विदेशों में आई तेजी का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। न्यूयॉर्क में सोने के भाव 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1312.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 1.1 प्रतिशत चढ़कर 20.40 डॉलर प्रति औंस हो गए। घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 335 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 28,855 रुपये और 28,655 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 365 रुपये की तेजी के साथ 42,750 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 465 रुपये चढ़कर 42,700 रुपये किलो बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
2 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
3 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
4 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन