मजबूत वैश्विक रुख, शादी-ब्याह और त्योहारी मांग के चलते सोना-चांदी में रही तेजी

विदेशों में मजबूती के रुख तथा शादी विवाह एवं त्योहारों की मांग से बीते सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी आई.

प्रतीकात्मक फोटो

विदेशों में मजबूती के रुख तथा शादी विवाह एवं त्योहारों की मांग से बीते सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी आई. सोने की कीमत 400 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 31,000 रुपए के स्तर को लांघ गई.

सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों का उठान बढ़ने से चांदी की कीमत भी 44,000 रुपए के स्तर को लांघ गई. सोमवार को ‘विश्वकर्मा पूजा’ के कारण शेयर बाजार बंद रहे.

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के संदर्भ में अनिश्चितताओं के बीच डॉलर कमजोर होने से सोना एक माह के उच्च स्तर को छू गया, क्योंकि निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई. इस सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण कारोबारी धारणा में मजबूती रही.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा चालू शादी विवाह की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण भी सोने की कीमतों में आई तेजी को बल मिला.

घरेलू बाजार में कीमतों के रुख को नियंत्रित करने वाले न्यूयार्क के बाजार में सोना एक बार फिर 1,300 डॉलर प्रति औंस के स्तर को लांघता हुआ 1,304 डॉलर प्रति औंस हो गया तथा चांदी 18.41 डॉलर प्रति औंस हो गया. कमजोर होते शेयर बाजार से धन का प्रवाह बहुमूल्य धातुओं की ओर मुड़ने से भी बहुमूल्य धातुओं की धारणा में तेजी आई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
2 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग
3 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
4 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई