Gold Silver Price Today: आज सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी करने से पहले यहां चेक कर लें ताजा रेट

Gold-Silver Price Today 16 May 2023: मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में कमी देखी जा रही है. MCX पर सोना 61498.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला.

Gold-Silver Price: दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 62,060 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट  56,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पिछले दिन सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया था. वहीं, आज यानी मंगलवार, 16 मई को सोना-चांदी सस्ता हो गया है. आज आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका है. ऐसे में अगर आप सोने (Gold Rate Today) की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो यह पता कर लें कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. सोने या चांदी (Gold-Silver Price) खरीदने से पहले सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट के बारे में  पता करना जरूरी होता है. इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि आज सोने-चांदी की खरीदारी करना कितना फायदेमंद रहने वाला है. तो चलिए सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट जान लेते हैं.

आज देश में क्या है सोने-चांदी का भाव (Gold-Silver Price) 

देश में आज सोने-चांदी के दाम घट गए हैं. आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 130 रुपये यानी 0.21% कम होकर 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 55,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.  वहीं, आज चांदी (Silver Price) भी सस्ती हो गई है. आज चांदी की कीमत 500 रुपये यानी 0.69% गिरकर 72,000 रुपये प्रतिकिलो हो गई है. 

MCX पर सोने का रेट (Gold Rate)

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में कमी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 61498.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 1 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 277.00 रुपये यानी 0.45% की गिरावट के साथ 61104.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. पिछले दिन सोना 61027.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत में तेज गिरावट आई है. आज चांदी 73160.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 1 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 816.00 रुपये यानी 1.11% घटकर 586.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है. चांदी का पिछला बंद भाव 73402.00  रुपये प्रतिकिलो है

देश के महानगरों में आज सोने की कीमत (Gold Price)

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 62,060 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट  56,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 61,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना  56,750 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 61,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 61,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति
2 ब्रुकफील्ड भारती ग्रुप की 4 एसेट्स में 50% खरीदेगी हिस्सेदारी, जानिए कितने करोड़ में होगी डील?
3 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी