Gold Silver Price Today: 24 कैरेट सोना हुआ सस्ता, चांदी के दामों में दिखी गिरावट

आज 24 कैरेट सोना (24 carat gold) 50296 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद भाव से 380 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है. वहीं, चांदी (Silver) 1215 रुपये टूटकर 56055 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली.अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5958 रुपये सस्ता हो गया.

आज 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 50095 रुपये है.

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी (Gold- Silver) के भाव में बड़ी गिरावट नजर आ रही है. सोना जहां मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले सस्ते रेट पर खुला तो चांदी के रेट औंधेमुंह गिर गई. बुधवार को 24 कैरेट सोना 50296 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद भाव से 380 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है. वहीं, चांदी 1215 रुपये टूटकर 56055 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली. अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5958 रुपये सस्ता हो गया है, जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19953 रुपये सस्ती हो गई है. आज 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 50095 रुपये पर है. वहीं,  22 कैरेट की 46071, जबकि 18 कैरेट 37722 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29423 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है.


 सोने के भाव पर एक नजर

999 शुद्धता वाला सोना -50296 प्रति दस ग्राम.
995 शुद्धता वाला सोना -
916 शुद्धता वाला सोना 
750 शुद्धता वाला सोना 
585 शुद्धता वाला सोना

चांदी का भाव एक नजर में 
 
999 शुद्धता वाली प्रति किलो-56055

ये भी पढ़ें:

वीडियो: बीजेपी के झंडे लहरा रहे लोगों ने पुलिसकर्मी को घेरा, लाठियों से की पिटाई

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी