Gold, Silver Price Today: शादियों के सीजन में डिमांड बढ़ने से सोने-चांदी के भाव में तेजी, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमतें

Gold and Silver Price Today 5 Dec 2022:: राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 54,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव  49,600  रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Gold Price Today: सोने में निवेश या खरीदारी से पहले बाजार में इसके रेट्स को जानना बेहद जरूरी होता है.

Gold and Silver Price Today: देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है. इन दिनों सोने-चांदी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. शादियों के सीजन के चलते डिमांड बढ़ने का असर सोने-चांदी  (Gold and Silver Price) की कीमत पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके शहर में फिलहाल सोना-चांदी किस रेट पर मिल रहा है. देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate)  53,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 49,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) 66,500 रुपये प्रति किलोग्राम है.

चलिए जानते हैं देश के अलग-अलग शहरों में सोना किस भाव पर मिल रहा है.

  • राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 54,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 49,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 53,950 रुपये प्रति10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 49,450  रुपये प्रति 10 ग्राम  मिल रहा है. 
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना  54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और 22 कैरेट सोने का भाव 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट  47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 54,000  रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना  49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • अमृतसर में 24 कैरेट सोना 52,200  रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना  47,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • भोपाल में 24 कैरेट सोना 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 47,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
लेखक NDTV Profit Desk