वैश्विक तेजी के बीच सोना-चांदी चमके

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्टाकिस्टों की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में एक फिर सोने में चमक लौटी। जहां आज इसके भाव 360 रुपये की तेजी के साथ 27,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए।

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्टाकिस्टों की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में एक फिर सोने में चमक लौटी। जहां आज इसके भाव 360 रुपये की तेजी के साथ 27,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए।

इसके अलावा मुद्रा बाजार में रुपये में नरमी का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी के भाव 900 रुपये के उछाल के साथ 42100 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे ।

वैश्विक बाजारों में सोना मजबूत होकर दो सप्ताह के उच्चस्तर को छू गया।

सिंगापुर में सोने के भाव 0.2 प्रतिशत चढ़कर 1275.65 डॉलर प्रति औंस हो गए, जो 27 मई के बाद का उच्चस्तर है और चांदी के भाव 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.63 डॉलर प्रति औंस हो गए, जो 26 मई के बाद का उच्चस्तर है।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 के भाव 360 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27600 रुपये और 27400 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए । गिन्नी के भाव 100 रुपये चढ़कर 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 900 रुपये की तेजी के साथ 42100 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 770 रुपये चढ़कर 41370 रुपये किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपये की तेजी के साथ 77000:78000 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024 : 13 मई को चौथे फेज में किन 96 सीटों पर होगी वोटिंग; बड़े कद के उम्मीदवार, क्या-क्या है खास? जानें सब कुछ
2 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
3 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
4 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
5 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब