सोना और फिसला, 25 हजार के करीब पहुंचा

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। सोने की कीमत मंगलवार को 25 हज़ार 500 रुपये के आसपास झूल रही है। जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत आने वाले दिनों में 25 हज़ार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है।

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। सोने की कीमत मंगलवार को 25 हज़ार 500 रुपये के आसपास झूल रही है।

जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत आने वाले दिनों में 25 हज़ार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है। इस महीने 12 तारीख को सोने की कीमत 29 हजार 500 थी, इसके बाद से इसकी कीमत लगातार गिर रही है।

सोना तब से अब
साल      कीमत    
1950    99 रुपये
1955    79 रुपये
1960    111 रुपये
1964    63 रुपये
1965    71 रुपये
1970    184 रुपये
1975    520 रुपये
1980    1300 रुपये
1985    2000 रुपये
1990    3200 रुपये
1995    4650 रुपये
2000    4400 रुपये
2005    7000 रुपये
2010    18000 रुपये
2011    25000 रुपये
2012    32000 रुपये
2013    25500 रुपये
        (प्रति10 ग्राम)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!
3 शहरों में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7% हुई, पुरुषों में बेरोजगारी बढ़ी, महिलाओं की हालात सुधरी