सोना खरीदने की चाहत रखने वालों को होगी मायूसी, कीमत फिर 30,000 रुपये के पार

सोने के भाव में शनिवार को उछाल आया और यह 375 रुपये चढ़कर फिर से 30,000 रुपये से उपर 30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह मजबूत वैश्विक प्रवृत्ति और स्थानीय जौहरियों की लिवाली को प्रतिबिंबित करता है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी भी 400 रुपये की तेजी के साथ 43,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

सोने के भाव में शनिवार को उछाल आया और यह 375 रुपये चढ़कर फिर से 30,000 रुपये से उपर 30,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह मजबूत वैश्विक प्रवृत्ति और स्थानीय जौहरियों की लिवाली को प्रतिबिंबित करता है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी भी 400 रुपये की तेजी के साथ 43,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी. कारोबारियों के अनुसार डॉलर में कमजोर रुख के कारण वैश्विक बाजारों में अच्छी प्रवृत्ति के अलावा शादी-विवाह के कारण स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं द्वारा घरेलू हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से धारणा प्रभावित हुई.

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,234.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं चांदी 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.95 डॉलर प्रति औंस पर रही. दिल्ली बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 375-375 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 30,100 और 29,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

मूल्यवान धातु के भाव में शुक्रवार को 275 रुपये की गिरावट आयी थी. हालांकि गिन्नी 24,500 रुपये (आठ ग्राम) प्रति नग पर स्थिर रही. सोने के साथ चांदी 400 रुपये उछाल के साथ 43,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी 5 रुपये बढ़कर 42,165 रुपये किलो रही. चांदी के सिक्के का भाव 1,000 रुपये बढ़कर (लिवाल) 74,000 रुपये सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय