शादी-विवाह की लिवाली के बीच सोना तीन माह के ऊंचे स्तर पर

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई और इसका भाव 115 रुपये की तेजी के साथ तीन माह के उच्च स्तर 27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।

प्रतीकात्मक चित्र

विदेशों में मजबूती के रुख के बीच शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई और इसका भाव 115 रुपये की तेजी के साथ तीन माह के उच्च स्तर 27,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी से आयात महंगा हो गया है। इससे भी सोने में तेजी को बल मिला है।

हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत 60 रुपये की गिरावट के साथ 34,870 रुपये प्रति किलो रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोना तीन माह के उच्च स्तर पर है। इस मजूबत वैश्विक रुख के अलावा चालू शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण मुख्यत: कारोबारी धारणा में यहां तेजी आई।

सिंगापुर में सोना 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,130.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। यह पिछले वर्ष 3 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 115-115 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,300 रुपये और 27,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। यह स्तर इससे पहले पिछले वर्ष 21 अक्टूबर को देखने को मिला था। विगत दो कारोबारी सत्रों में सोने में 135 रुपये की तेजी आई थी। गिन्नी 50 रुपये की तेजी के साथ 22,550 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।

दूसरी ओर चांदी तैयार 60 रुपये की गिरावट के साथ 34,870 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 15 रुपये की तेजी के साथ 34,735 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा