देश में सोने की खपत बढ़ी, मांग में 37 फीसदी का इजाफा

वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में देश में सोने की मांग में 37 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और यह 167.4 टन थी, जबकि साल 2016 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 122.1 टन रही थी. वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में देश में सोने की मांग में 37 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और यह 167.4 टन थी, जबकि साल 2016 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 122.1 टन रही थी. वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमासुंदरम पीआर ने कहा, "2017 की दूसरी तिमाही में भारत में सोने की मांग 167.4 टन रही. यह साल-दर-साल आधार पर 37 फीसदी की तेजी है. आभूषण और निवेश दोनों ही खंडों में क्रमश: 41 फीसदी और 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई."

2017 की दूसरी तिमाही के दौरान 43,600 करोड़ रुपये की सोने की खरीदाररी की गई जो साल 2016 की दूसरी तिमाही (33,090 करोड़ रुपये) की तुलना में 32 फीसदी अधिक है. 

यह भी पढ़ें : पेटीएम (Paytm) यूजर हैं? अपने ग्राहकों को 'डिजिटल सोना' कैशबैक में देगी कंपनी

2017 की दूसरी तिमाही में देश में आभूषण की कुल मांग 41 फीसदी बढ़ी और यह 126.7 टन रही, जबकि साल 2016 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 89.8 टन थी.
VIDEO : सोने की चोरी कर शातिर


आभूषण की मांग की कुल कीमत 33,000 करोड़ रुपये रही, जोकि साल 2016 की दूसरी तिमाही के 24,350 करोड़ रुपये से 36 फीसदी ज्यादा है. 

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब बंद; अधिकतर सेक्टर चढ़े
2 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग