अच्छाई बुराई तो जीएसटी के ब्यौरे में छुपी होगी : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि ‘अच्छाई और बुराई’ तो जीएसटी के ब्यौरे में होगी लेकिन पार्टी ने कहा है कि वह जीएसटी परिषद के फैसले के बारे में कोई पूर्वाग्रह नहीं रखना चाहेगी.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने कहा कि ‘अच्छाई और बुराई’ तो जीएसटी के ब्यौरे में होगी लेकिन पार्टी ने कहा है कि वह जीएसटी परिषद के फैसले के बारे में कोई पूर्वाग्रह नहीं रखना चाहेगी.

हालांकि पार्टी ने इसके साथ ही जीएसटी की यात्रा शुरू होते ही केंद्र सरकार द्वारा ‘खुद ही अपनी पीठ थपथपाने’ पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अभी आगे तो बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा संवाददाताओं से कहा-हमने सिर्फ जीएसटी प्रावधान लागू करने वाले विधेयक को पारित किया है. उन्होंने कहा,‘ हमने इसे लागू करने की कोई कर प्रणाली अभी पारित नहीं की है. इसलिए जब तक चीजों पर फैसला नहीं हो जाता मुझे कोई व्याख्या नहीं करनी चाहिए.’

उन्होंने कहा,‘ चूंकि बहुत सारा ब्यौरा अभी आना है इसलिए केंद्र सरकार को खुद की पीठ नहीं थपथपानी चाहिए.’

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,400 के करीब बंद; रियल्टी, IT चढ़े
2 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी
3 गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच