गूगल और वालमार्ट में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हुआ करार

इंटरनेट कंपनी गूगल और खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी वालमार्ट ने एक करार की घोषणा की है. इस करार के तहत वालमार्ट के उत्पाद गूगल के ऑनलाइन शापिंग मॉल पर बेचे खरीदे जा सकेंगे.

गूगल और वालमार्ट में करार

इंटरनेट कंपनी गूगल और खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी वालमार्ट ने एक करार की घोषणा की है. इस करार के तहत वालमार्ट के उत्पाद गूगल के ऑनलाइन शापिंग मॉल पर बेचे खरीदे जा सकेंगे.

यह भी पढे़ं : Android Oreo होगा गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम

वालमार्ट के ई-कॉमर्स कारोबार के प्रमुख मार्क लोर ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘सितंबर के अंत तक हम गूगल असिस्टेंट के जरिये वॉयस शापिंग के लिए लाखों उत्पाद उपलब्ध करा रहे होंगे.

VIDEO : पीएम मोदी के साथ बैठक में कई अच्छे विचारों पर बातचीत हुई : सुंदर पिचाई

इस तरह वालमार्ट इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक उत्पाद सुलभ कराने वाली कंपनी हो जाएगी.’(इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े