गूगल (Google) बना दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्रैंड, ऐपल (Apple) को पछाड़ा

गूगल (Google) अब दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्रैंड बन गया है. इस दौड़ में उसने ऐपल (Apple) को भी पीछे छोड़ दिया है. 'ब्रैंड फाइनेंस' की एक सलाना रिपोर्ट के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं कि मुताबिक गूगल अब दुनिया का सबसे महंगा ब्रैंड बन चुका है.

गूगल (Google) बना दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्रैंड, ऐपल (Apple) को पछाड़ा (प्रतीकात्मक फोटो)

गूगल (Google) अब दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्रैंड बन गया है. इस दौड़ में उसने ऐपल (Apple) को भी पीछे छोड़ दिया है. 'ब्रैंड फाइनेंस' की एक सलाना रिपोर्ट के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं कि मुताबिक गूगल अब दुनिया का सबसे महंगा ब्रैंड बन चुका है.

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल गूगल की ब्रैंड वैल्यू में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 109.4 बिलियन डॉलर (7194 अरब रुपए) तक पहुंच चुका है. साल 2017 में गूगल सबसे भरोसेमंद व मूल्यवान ब्रैंड के तौर पर उभरा.

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2011 तक ऐपल लगातार नंबर 1 के पायदान पर था. अब पायदान पर गूगल ने कब्जा जमा लिया है. आंकड़ों पर गौर करें तो गूगल ने इस साल 24% बढ़त के साथ छलांग लगाई है. पिछले साल गूगल की ब्रैंड वैल्यू 88.2 बिलियन डॉलर (5808 अरब रुपए) थी. ऐपल ने पिछले साल आईफोन 7 और 7 प्लस लॉन्च किए लेकिन इसके बाद भी उसकी ब्रैंड वैल्यू फिसलकर 145.9 बिलयन डॉलर से 107 बिलियन डॉलर पर आ गई.

(एजेंसियों से इनपुट)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
2 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM
3 10 Years Of PM Modi: ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग में बढ़ी भारत की हिस्सेदारी; कितने आत्मनिर्भर हुए हम?