गूगल ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी दी बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन हैं यह...

इंटरनेट सर्च इंजिन गूगल (Google) ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी को अपने यहां नियुक्त किया है.

गूगल ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी दी बड़ी जिम्मेदारी.. (प्रतीकात्मक फोटो)

इंटरनेट सर्च इंजिन गूगल (Google) ने भारतीय मूल के इंजीनियर मनु गुलाटी को अपने यहां नियुक्त किया है. मीडिया रपटों के अनुसार गुलाटी गूगल के प्रस्तावित पिक्सल फोन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

गुलाटी एपल में आईपैड व आईफोन के लिए मुख्य आर्किटेक्ट रहे हैं. गूगल में लगभग आठ साल तक माइक्रो-आर्किटेक्ट के रूप में काम करने वाले गुलाटी ने कंपनी बदलने की सूचना सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन के जरिए दी है.

वह अब गूगल के लिए लीड एसओसी आर्किटेक्ट बने हैं. सीएनबीसी का कहना है कि गुलाटी गूगल की अपना प्रोसेसर बनाने की योजना में अहम भूमिका निभाएंगे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?