गूगल ने भारत में शुरू किया ऑनलाइन IT कोर्स, साथ देगी स्कॉलरशिप भी

सर्च इंजिन गूगल ने भारत में अपनी आईटी कोर्स शुरू की है। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों के गूगल समर्थित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐंड्रायड ऐप बनाने के लिए सॉफ्टेवयर विकसित करने से जुड़े तकनीकी चीज़ें पढ़ाई जाएंगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

सर्च इंजिन गूगल ने भारत में अपनी आईटी शुरू की है। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों के गूगल समर्थित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐंड्रायड ऐप बनाने के लिए सॉफ्टेवयर विकसित करने से जुड़े तकनीकी चीज़ें पढ़ाई जाएंगी।

इस कार्यक्रम की खास बात यह कि अमेरिका में बैठा गूगल इंस्ट्रक्टर आपको पढ़ाएगा और छह और नौ महीने में पूरा होने वाले इस पाठ्यक्रम के लिए आपको प्रति माह 9800 रुपये (148 डॉलर) की फीस देनी होगी। हालांकि कोर्स पूरा होना पर कंपनी छात्रों को उनकी आधी ट्यूशन फीस लौटा देगी।

इसके अलावा गूगल और टाटा ट्रस्ट ने उडासिटी के साथ मिलकर एक कार्य्रकम भी शुरू किया है, जिसके तहत डेवल्परों को 1000 एंड्रायड नैनोडिग्री स्कॉलरशिप दी जाएंगी।

इसके तहत टाटा ट्रस्टस व गूगल 500-500 नैनोडिग्री स्कालरशिप देंगे। इसके लिए नामांकन अब किए जा सकते हैं।

गूगल के एक बयान में कहा गया है कि 30 लाख सॉफ्टवेयर डेवल्परों के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डेवल्पर देश है और उसमें एक नंबर पर आने की क्षमता है।

लेखक Reported by Agencies
जरूर पढ़ें
1 बाजार मिक्स होकर बंद; निफ्टी 22,500 के करीब, मेटल, PSU बैंक चढ़े
2 ICRA का अनुमान: वित्त वर्ष 2024 में 7.8% रह सकती है देश की GDP ग्रोथ
3 सिंगापुर एयरलाइंस के प्लेन की टर्बुलेंस के चलते बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग; 1 की मौत और 30 घायल, 228 लोग थे सवार
4 Market Closing: बाजार सपाट बंद; निफ्टी 27 में अंकों की मामूली बढ़त, PSUs में जोरदार खरीदारी