गूगल के निकेश अरोड़ा को 35 लाख डॉलर बोनस मिलेगा

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के मुख्य कारोबारी अधिकारी निकेश अरोड़ा को वित्त वर्ष 2013-14 में बेहतर निष्पादन के लिए 35 लाख डालर का बोनस दिया जाएगा। यह कंपनी में एक शीर्ष अधिकारी को दिया जाने वाला सबसे अधिक बोनस है।

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के मुख्य कारोबारी अधिकारी निकेश अरोड़ा को वित्त वर्ष 2013-14 में बेहतर निष्पादन के लिए 35 लाख डालर का बोनस दिया जाएगा। यह कंपनी में एक शीर्ष अधिकारी को दिया जाने वाला सबसे अधिक बोनस है।

गूगल के सीईओ लैरी पेज और सह.संस्थापक सर्गेइ ब्रिन कोई बोनस नहीं लेंगे। दोनों ने पिछले साल भी बोनस नहीं लिया था और इन्हें साल में एक-एक डॉलर वेतन दिया जाता है।

वाराणसी में भारतीय प्रबंधन संस्थान से स्नातक अरोड़ा गूगल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मुख्य कारोबारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

कंपनी द्वारा अमेरिकी प्रतिभूति व विनिमय आयोग को दी गई सूचना के मुताबिक, अरोड़ा को वित्त वर्ष 2013 में उनके शानदार निष्पादन के लिए 35 लाख डॉलर का वार्षिक नकदी बोनस दिया जाएगा। इससे पिछले साल अरोड़ा को 28 लाख डॉलर बोनस दिया गया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,200 के पार, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
2 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!