गूगल 20 लाख एंड्रॉयड डेवलपरों को देगी प्रशिक्षण : गूगल सीईओ सुंदर पिचाई

वैश्विक सर्च इंजन गूगल अगले तीन साल में 20 लाख नए एंड्रॉयड डेवलपरों को प्रशिक्षित करेगी। यह बात गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने नई दिल्ली में गुरुवार को कही। पिचाई तीन दिनों के दौरे पर भारत आए हैं।

सुंदर पिचाई (फाइल फोटो)

वैश्विक सर्च इंजन गूगल अगले तीन साल में 20 लाख नए एंड्रॉयड डेवलपरों को प्रशिक्षित करेगी। यह बात गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने नई दिल्ली में गुरुवार को कही। पिचाई तीन दिनों के दौरे पर भारत आए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में छात्रों को संबोधित करते हुए पिचाई ने कहा, "हम 30 विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर 20 लाख एंड्रॉयड डेवलपरों को प्रशिक्षण देंगे। यह काम तीन साल की अवधि में होगा।" उन्होंने कहा, "कार्यबल में अधिक डेवलपर होने से कई चीजों का समाधान होगा।"

इसके बाद पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने कहा 'पिचाई के साथ मुलाकात बहुत अच्छी' रही। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "गूगल के सीईओ से मिलना शानदार रहा।"

पिचाई बुधवार को घोषित सार्वजनिक वाई-फाई परियोजना के बारे में कहा कि उसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। पिचाई ने बताया कि यह दुनिया की ऐसी सबसे बड़ी परियोजना है, जिसमें 400 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई से लैस किया जाएगा। श्रीराम कॉलेज में जब पिचाई से पूछा गया कि गूगल ने खुद को कैसे प्रासंगिक रखा है तो उन्होंने कहा, "प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हर चीज में तेजी से बदलाव आता रहता है। इसलिए हम हमेशा इस पर नजर रखते हैं कि अगला चरण क्या होगा। आपको हमेशा खुद में नवीन आविष्कार करते रहने होते हैं।"

पिचाई ने बुधवार को संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भी मुलाकात की। पिचाई से मुलाकात के बाद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि गूगल ने ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट से जोड़ने वाली भारत सरकार की नई विकास परियोजना 'लून' के लिए भारत सरकार के साथ एक समझौता किया है। प्रसाद ने कहा, "मैंने गूगल से इस प्रायोगिक परियोजना के लिए सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड से जुड़ने की पेशकश रखी।"

श्रीराम कॉलेज में छात्रों के साथ कुछ हल्के-फुल्के पल बिताते हुए पिचाई ने कहा कि वह शुरू में क्रिकेटर बनना चाहते थे और अब वह स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना और इसके स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। पिचाई ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया और कहा, "मैं बहुत बड़ा क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहता था। मैं सुनील गावस्कर का बहुत बड़ा प्रशंसक था और बाद में सचिन तेंदुलकर को भी चाहने लगा। मैं हमेशा प्रौद्योगिकी से लगाव रखता था और सिलिकन वैली के बारे में नई-नई जानकारियां खोजता रहता था।"

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,150 के करीब; ऑटो, ऑयल एंड गैस में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत