नौकरी करने के लिहाज से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनी है गूगल

काम करने के लिहाज से गूगल दुनिया की सबसे बेहतर कंपनी बनी है। उसने यह उपलब्धि लगातार तीसरे साल हासिल की है। इस सूची में सॉफ्टवेयर डेवलपर एसएएस इंस्टिट्यूट दूसरे और विनिर्माण कंपनी डब्ल्यू एल गोर तीसरे स्थान पर रही हैं।

काम करने के लिहाज से गूगल दुनिया की सबसे बेहतर कंपनी बनी है। उसने यह उपलब्धि लगातार तीसरे साल हासिल की है। इस सूची में सॉफ्टवेयर डेवलपर एसएएस इंस्टिट्यूट दूसरे और विनिर्माण कंपनी डब्ल्यू एल गोर तीसरे स्थान पर रही हैं।

वार्षिक ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कार्यस्थल’ की सूची में 25 कंपनियों को रैंकिंग दी गई है। इस सूची में चौथे स्थान पर डेटा स्टोरेज स्पेशियलिस्ट नेटएप तथा मोबाइल कम्युनिकेशन प्रदाता टेलीफोनिका पांचवें स्थान पर है। शोध एवं सलाहकार कंपनी ‘ग्रेट प्लेस टु वर्क इंस्टिट्यूट’ द्वारा तैयार सूची में ईएमसी कॉरपोरेशन को छठे तथा सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज माइक्रोसाफ्ट को सातवें स्थान पर रखा गया है। हालांकि, इस सूची में कोई भारतीय कंपनी शामिल नहीं है।

इस सूची में बीबीवीए आठवें, मोनसान्टो नौवें और अमेरिकन एक्सप्रेस दसवें स्थान पर हैं। सूची में मैरियट 11वें, बेलकार्प 12वें, स्काशिया बैंक 13वें, आटोडेस्क 14वें, सिस्को 15वें, एटेंटो 16वें, डियाजियो 17वें, एकॉर 18वें, हयात 19वें और मार्स 20वें स्थान पर हैं।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM