भारतीय लघु उपक्रमों के लिए महत्वपूर्ण पहल की घोषणा करेंगे गूगल के सीईओ सुंदर पिचई

कार्यक्रम में सुंदर पिचई तथा गूगल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल होंगे.

सुंदर पिचई गुरुवार, 5 जनवरी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर भी जाएंगे

दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचई बुधवार को भारतीय लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमई) के लिए कुछ महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा करेंगे. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी देश में अधिक से अधिक कारोबारों को ऑनलाइन लाने के अपने प्रयासों के तहत ये घोषणाएं करने जा रही है.

कार्यक्रम में सुंदर पिचई तथा गूगल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल होंगे.

गूगल ने अपने बयान में कहा कि लघु एवं मझोले उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. हम देश की अगले चरण की वृद्धि को ताकत दे रहे हैं. हम डिजिटल की ताकत के ज़रिये वृद्धि की क्षमता के दोहन के लिए कारोबारों के साथ भागीदारी कर काफी खुश हैं.

बुधवार के कार्यक्रम के बाद सुंदर पिचई गुरुवार, 5 जनवरी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर भी जाएंगे.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
4 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग