सरकार ने निजी जमीन पर 30,000 सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी, जानें कहां बनेंगे ये घर

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने परियोजना के लिए केंद्र के प्रमुख कार्यक्रम पीएमएवाई-यू के तहत 450 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की भी मंजूरी दी है.

प्रतीकात्मक चित्र

केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के सोलापुर में निजी जमीन पर 30,000 सस्ते मकानों के निर्माण की मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निजी जमीन पर बनने वाली यह पहली परियोजना है.
यह भी पढ़ें
मकानों के लिए कर्ज पर 'ब्याज सब्सिडी योजना' से घर के सपने को लग सकते हैं पंख

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने परियोजना के लिए केंद्र के प्रमुख कार्यक्रम पीएमएवाई-यू के तहत 450 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की भी मंजूरी दी.

VIDEO : डीडीए की परियोजनाओं का हाल


मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (सीएसएमसी) ने महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद निजी जमीन पर बनने वाली सस्ते मकान की पहली परियोजना को मंजूरी दी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?