ईपीएफओ स्वैच्छिक पेंशन योजना प्रस्ताव पर विचार कर रही है सरकार

श्रम मंत्रालय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की स्वैच्छिक पेंशन योजना के प्रस्ताव पर सक्रियता से विचार कर रहा है.

श्रम मंत्रालय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की स्वैच्छिक पेंशन योजना के प्रस्ताव पर सक्रियता से विचार कर रहा है. केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वीपी जॉय ने कहा, "हमने व्यक्तियों के लिए स्वैच्छिक पेंशन योजना तैयार की है जिसमें श्रमिक स्वैच्छिक रूप से धन रख सकते हैं और इसका प्रबंधन ईपीएफओ करेगा."

इस प्रस्ताव को श्रम मंत्रालय के पास भेजा गया है और वह इस पर सक्रियता से विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की योजना बनाने की इच्छुक है. जॉय ने आगे कहा, "श्रम मंत्रालय द्वारा विचार किए जाने के बाद इसे आयकर छूट के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा." उन्होंने कहा कि एलआईसी भी इसी तरह की एक योजना चला रही है. उन्होंने कहा कि उक्त स्वैच्छिक योजना ईपीएफओ की अनिवार्य पेंशन योजना से अलग है.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा