रिजर्व बैंक के गवर्नर पद की रेस में कौशिक बासु भी शामिल, सरकार किसी तरह की जल्दी में नहीं : रिपोर्ट

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी की खोज में केंद्र सरकार किसी भी तरह की जल्दी में नहीं है। एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को बताया कि रघुराम राजन अगले महीने अपनी अंतिम नीतिगत बैठक लेंगे और उसी के बाद उनके उत्तराधिकारी की घोषणा होगी।

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी की खोज में केंद्र सरकार किसी भी तरह की जल्दी में नहीं है। एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी रायटर्स को बताया कि रघुराम राजन अगले महीने अपनी अंतिम नीतिगत बैठक लेंगे और उसी के बाद उनके उत्तराधिकारी की घोषणा होगी।

रायटर की रिपोर्ट के अनुसार दो सरकारी सूत्रों ने बताया कि 4 सितंबर को रघुराम राजन का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनके उत्तराधिकारी के रूप में जिन नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है उनमें कौशिक बासु का नाम भी है। बता दें कि कौशिक बासु विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री रहे हैं।

ज्ञात हो कि रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने पिछले ही महीने साफ कर दिया था कि वे दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते हैं। निवेशकों के बीच राजन की छवि रॉक-स्टार की है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के इस पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री ने 2008 की आर्थिक मंदी की भविष्यवाणी काफी पहले ही कर दी थी।

रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल, पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण और भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य अब भी गवर्नर पद की रेस में बने हुए हैं। रघुराम राजन के बाद गवर्नर के पद पर चाहे जो भी आए मुद्रास्फिति पर नियंत्रण पाने के लिए उस पर निवेशकों की कड़ी नजर रहेगी।

सूत्रों के अनुसार कौशिक बासु का विश्व बैंक के साथ कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो रहा है और वे रिजर्व बैंक के गवर्नर के पद के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि इसमें कुछ राजनीतिक दिक्कतें भी पेश आ सकती हैं। जैसे कौशिक बासु ने पिछली यूपीए सरकार के लिए मुख्य आर्थिक सलाहकार के तौर पर काम किया है और वे नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के मार्गदर्शन में अध्ययन कर चुके हैं। बता दें कि 2014 के आम चुनाव में अमर्त्य सेन ने प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का विरोध किया था।

रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन भी इस दौड़ में शामिल रहे हैं। हालांकि उनके करीबी सूत्रों के अनुसार वे खुद गवर्नर के पद के लिए अनिच्छुक हैं। 68 वर्षीय मोहन गवर्नर पद की दौड़ में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं। वे हाल ही में येले यूनिवर्सिटी में पद लेने के लिए अमेरिका जा चुके हैं।

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 Lok Sabha Elections 2024: घाटकोपर में PM नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी, 20 मई को मुंबई में है वोटिंग
3 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल