बैंक लाइसेंस जारी करने में सरकार की कोई भूमिका नहीं : चिदंबरम

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि नए बैंक लाइसेंस जारी करने के मुद्दे में सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी और आवेदकों को किसी तरह की वरीयता नहीं दी जाएगी।

वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि नए बैंक लाइसेंस जारी करने के मुद्दे में सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी और आवेदकों को किसी तरह की वरीयता नहीं दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक को नए बैंक लाइसेंस के लिए 26 आवेदन मिले हैं जिनकी वह जांच कर रहा है।

चिदंबरम ने कहा, कोई वरीयता नहीं है। सभी दिशा निर्देशों को पूरा करना होगा। बैंक लाइसेंस पाने वाले आवेदकों के चयन में सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी। हम आवेदकों पर कोई सिफारिश स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

इसी सप्ताह रिजर्व बैंक ने घोषणा की थी कि टाटा संस, एलआईसी हाउसिंग फिनांस, आदित्य बिडला नूवो, डाक विभाग, रिलायंस कैपिटल सहित 26 फमो’ ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। रिजर्व बैंक अगले साल मार्च तक नये लाइसेंस जारी कर सकता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला