सरकार ने पेट्रोल पर 1.6 रूपये, डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई

सरकार ने बजट लक्ष्यों को पूरा करने को लेकर अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए आज रात पेट्रोल पर 1.6 रूपये प्रति लीटर और डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर 'एक्साइज ड्यूटी' बढ़ा दी।

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

सरकार ने बजट लक्ष्यों को पूरा करने को लेकर अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए आज रात पेट्रोल पर 1.6 रूपये प्रति लीटर और डीजल पर 40 पैसे प्रति लीटर 'एक्साइज ड्यूटी' बढ़ा दी।

सीबीईसी अधिसूचना के अनुसार गैर ब्रांडेड या सामान्य पेट्रोल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी 5.46 रूपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 7.06 रूपये प्रति लीटर कर दी गई है। अतिरिक्त और विशेष एक्साइज ड्यूटी को शामिल करने के बाद पेट्रोल पर कुल लेवी 19.06 रूपये प्रति लीटर हो जाएगी जो वर्तमान में 17.46 रूपये प्रति लीटर थी।

इसी तरह, गैर ब्रांडेड या सामान्य डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 4.26 रूपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 4.66 रूपये प्रति लीटर कर दी गई है। ब्रांडेड पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 6.64 रूपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 8.24 रूपये प्रति लीटर कर दी गई है। विशेष और अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी पहले की तरह ही 12 रूपये प्रति लीटर रहेगी।

ब्रांडेड डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 6.62 रूपये से बढ़ाकर 7.02 रूपये प्रति लीटर कर दी गई है।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
2 Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली