केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को दिया बड़ा झटका, 4250 रुपये प्रति टन लगाया विंडफॉल टैक्स

SAED on crude oil: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को आज से बड़ा झटका दिया है और क्रूड ऑयल पर सरकार ने विंडफॉल टैक्स में तेज वृद्धि कर दी है. क्रूड ऑयल पर सरकार ने विंडफॉल टैक्स 1600 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4250 रुपये प्रति टन कर दिया है. सरकार ने इसे आज यानी 1 अगस्त से लागू भी कर दिया है. इससे पहले पेट्रोलियम क्रूड पर सरकार ने 15 जुलाई को दोबारा विंडफॉल टैक्स लगाया था और इसे 1600 रुपये प्रति टन कर दिया है.

तेल कंपनियों पर सरकार ने लगाया टैक्स

SAED on crude oil: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को आज से बड़ा झटका दिया है और क्रूड ऑयल पर सरकार ने विंडफॉल टैक्स में तेज वृद्धि कर दी है. क्रूड ऑयल पर सरकार ने SAED (special additional excise duty ) विंडफॉल टैक्स 1600 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 4250 रुपये प्रति टन कर दिया है. सरकार ने इसे आज यानी 1 अगस्त से लागू भी कर दिया है. इससे पहले पेट्रोलियम क्रूड पर सरकार ने 15 जुलाई को दोबारा विंडफॉल टैक्स लगाया था और इसे 1600 रुपये प्रति टन कर दिया है.

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी केंद्र सरकार के आदेश के तहत डीजल पर भी विंडफॉल टैक्स लगा दिया गया है. इससे पहले यह शून्य पर था. नए आदेश में डीजल पर सरकार ने 1 रुपये प्रति लीटर का विंडफॉल टैक्स लगा दिया है. बता दें कि पेट्रोल और एटीएफ पर सरकार ने कोई विंडफॉल टैक्स नहीं लगाया है.

गौरतलब है कि हर 15 दिन में इनकी समीक्षा की जाती है. 15 जुलाई को सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड के उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति टन पर कर दिया था.

उल्लेखनीय है कि निजी तेल कंपनियां भारत में तेल बेचने की बजाए विदेशी बाजारों में जबरदस्त रिफाइनिंग मार्जिन हासिल कर रही थीं. सरकार ने इन कंपनियों के इसी मुनाफे पर टैक्स लगाया जिससे ये घरेलू बाजार में ये पेट्रोलियम उत्पाद बेचने के लिए प्रेरित हो सकें.

लेखक NDTV Profit Desk