काला धन रखने वालों के खिलाफ सबूत जुटा रही है मोदी सरकार : रवि शंकर प्रसाद

केंद्रीय संचार और सूचना तकनीक मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि सरकार विदेशों में काला धन रखने वालों के खिलाफ सबूत जुटा रही है और अपराधियों को जल्द ही सजा मिलेगी।

रविशंकर प्रसाद की फाइल तस्वीर

केंद्रीय संचार और सूचना तकनीक मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि सरकार विदेशों में काला धन रखने वालों के खिलाफ सबूत जुटा रही है और अपराधियों को जल्द ही सजा मिलेगी।

एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने केवल साढ़े पांच महीनों में ही वह हासिल कर लिया है जो कांग्रेस दस सालों तक नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा, 'हमने एसआईटी का गठन किया जो मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी तीन सालों में नहीं कर सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 में काले धन का मुद्दा उठाया और इसे अंतरराष्ट्रीय रंग दिया तथा आज पूरी दुनिया इस मुद्दे पर सहयोग करने को तैयार है।'

उन्होंने कहा कि सरकार सबूत एकत्र कर रही हैं और उनके आधार पर 'हम जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा देंगे।'

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े
3 Lok Sabha Elections 2024: चार चरणों के चुनाव में 66.95% वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी