ई-टोल टैक्स सिस्टम की शुरू, चिप लगवाइए और फुर्र निकल जाइए

हाइवे पर अब टोल टैक्स की वजह से गाड़ी चलाने वालों को जाम में फंसने की नौबत नहीं आएगी और न ही टोल देने में कोई दिक्कत होगी।

फाइल फोटो

हाइवे पर अब टोल टैक्स की वजह से गाड़ी चलाने वालों को जाम में फंसने की नौबत नहीं आएगी और न ही टोल देने में कोई दिक्कत होगी।

केंद्र सरकार ने टोल टैक्स के मुद्दे एक बड़ी राहत देते हुए आज से ई−टोल टैक्स सिस्टम शुरू कर दिया है। सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से इसकी शुरुआत की। पहले दिन ये हाई-टेक सिस्टम दिल्ली, हरियाणा, मुंबई समेत 12 राज्यों में 55 टोल प्लाजा पर काम करने लगेगा।

गाड़ियों में एक चिप लगा होगा, जिससे टोल प्लाजा पर खुद ही पेमेंट हो जाएगा। बस चिप को रिचार्ज करते रहना होगा। अगले साल मार्च तक देश के सभी 200 टोल टैक्स बूथ को इस सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।

गडकरी के मुताबिक, इस सिस्टम से हर साल 1200 करोड़ रुपये का ईंधन बचेगा। साथ ही अगले साल तक इस सिस्टम के जरिये देशभर में 27 हजार करोड़ बचाए जा सकेंगे।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 ED ने किया केजरीवाल को बेल का विरोध; SC से कहा- चुनाव प्रचार के लिए बेल मिलने लगी, तो किसी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी
3 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली