प्रिंट मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर सकती है सरकार

सरकार प्रिंट मीडिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है. फिलहाल यह सीमा 26 प्रतिशत है.

सरकार एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

सरकार प्रिंट मीडिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने पर विचार कर रही है. फिलहाल यह सीमा 26 प्रतिशत है.

अभी समाचार पत्रों तथा समाचार एवं करेंट अफेयर्स वाली पत्रिकाओं के प्रकाशन पर 26 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति है. सूत्रों ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र में अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए विचार विमर्श की प्रक्रिया शुरू की है.

पिछले साल सरकार ने कई क्षेत्रों मसलन नागर विमानन, रक्षा, निजी सुरक्षा एजेंसियों, फार्मास्युटिकल्स तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में एफडीआई नियमों में ढील दी थी.

वित्त वर्ष 2015-16 में देश में विदेशी निवेश का प्रवाह 29 प्रतिशत बढ़कर 40 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 30.93 अरब डॉलर था. विदेशी निवेश भारत के लिए खासा महत्व रखता है. देश को बंदरगाह, हवाई अड्डा और राजमार्ग जैसे बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में 1,000 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM