हालात सुधारने के लिए सरकार जमीन बेचने की तैयारी में

सरकार अपने हालात को सुधारने के लिए अब सरकारी जमीन बेचने की तैयारी में है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने इस बाबत एक नोट भी तैयार कर लिया है।

सरकार अपने हालात को सुधारने के लिए अब सरकारी जमीन बेचने की तैयारी में है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने इस बाबत एक नोट भी तैयार कर लिया है। यह नोट केलकर रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया है, जिसमें उन जमीनों को बेचने और लीज पर देने का सुझाव है, जिससे सरकार को फायदा नहीं हो रहा है। इस नोट के मुताबिक 50 करोड़ से ऊपर की किसी भी जमीन की बिक्री के लिए कैबिनेट की मंजूरी लेना जरूरी होगा।

देश में रेलवे, शीपिंग, डिफेंस, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास देश में सबसे अधिक सरकारी जमीन है। अनुमान के मुताबिक, सिर्फ रेलवे अपनी शहरी क्षेत्र की जमीन से 50 हजार करोड़ जमा कर सकता है। उसी तरह पोर्ट ट्रस्ट भी अपनी दो दशमलव पांच लाख एकड़ जमीन से मोटा मुनाफा कमा सकता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?