सरकार 10,000 नए एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर नियुक्त करेगी : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार नई प्रक्रिया के तहत इस साल 10,000 नए एलपीजी वितरक नियुक्त करेगी, ताकि 2018 तक देश भर में स्वच्छ ईंधन पहुंचाया जा सके।

प्रतीकात्मक चित्र

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार नई प्रक्रिया के तहत इस साल 10,000 नए एलपीजी वितरक नियुक्त करेगी, ताकि 2018 तक देश भर में स्वच्छ ईंधन पहुंचाया जा सके।

उन्होंने कहा, 'देश में फिलहाल करीब 16,000 डीलर हैं। हम इसमें 10,000 नए तरलीकृत पेट्रोलियम गैस डीलरशिप जोड़ेंगे। हमने 2016 को एलपीजी उपभोक्ता वर्ष घोषित किया था और यह 2018 तक स्वच्छ रसाई गैस देश की पूरी आबादी को उपलब्ध कराने का एक और प्रयास है।'

प्रधान ने कहा कि करीब 2,000 एजेंसियां बनाए जाने की प्रक्रिया में हैं और शेष रसोई गैस वितरक अगले दो चरणों में बनाए जाएंगे। देश में फिलहाल 27 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं। इसमें से 16.5 करोड़ सक्रिय हैं। तेल विपणन कंपनियां करीब 60 प्रतिशत आबादी को सेवा दे रही हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा