सरकारी क्षेत्र के बैंकों में जल्दी ही होगा नया पूंजी निवेश : चिदंबरम

केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि अधिकतर सरकारी बैंकों को पूंजी निवेश की जरूरत है और सरकार इस पर कुछ सप्ताह में फैसला लेगी।

केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि अधिकतर सरकारी बैंकों को पूंजी निवेश की जरूरत है और सरकार इस पर कुछ सप्ताह में फैसला लेगी।

सरकारी बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ एक मुलाकात के बाद चिदंबरम ने कहा कि पूंजी निवेश की जरूरत वाले तीन प्रमुख बैंकों में शामिल हैं- इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे पास बजटीय प्रावधान है और हम बैंकों को पूंजी का आवंटन करेंगे। वर्ष 2012-13 की बजटीय घोषणा में सरकार ने सरकारी बैंकों में पूंजी निवेश के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।

चिदंबरम ने कहा कि सरकारी क्षेत्र के बैंक चालू वित्तवर्ष के दौरान 63,000 से अधिक लोगों को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि सभी किसान क्रेडिट कार्ड को एटीएम कार्ड में बदला जाएगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह