सेल के विनिवेश में खुदरा निवेशकों को पांच फीसदी की छूट

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी शुक्रवार को बेचेगी, जिससे सरकारी खजाने को 1700 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी शुक्रवार को बेचेगी, जिससे सरकारी खजाने को 1700 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

इस ब्रिकी में खुदरा निवेशकों को बोली मूल्य पर पांच प्रतिशत छूट दी जाएगी। नई सरकार के कार्यकाल में सेल का निर्गम किसी सार्वजनिक कंपनी के शेयरों की पहली ब्रिकी होगी।

सरकार ने मौजूदा वित्तवर्ष में सार्वजनिक कंपनियों के शेयरों की ब्रिकी से 43,425 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। सरकार की भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) में पांच प्रतिशत या लगभग 20.65 करोड़ शेयर बेचने की योजना है। मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से सरकार को 1700 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

एनएसई के एक परिपत्र के अनुसार, खुदरा निवेशकों को शेयरों का आवंटन बोली मूल्य पर पांच प्रतिशत की छूट पर किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सेल में 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को जुलाई, 2012 में मंजूरी दी थी। आम बजट (2014-15) में सार्वजनिक कंपनियों में विनिवेश से 43,425 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया गया था।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,200 के नीचे; ऑटो, ऑयल एंड गैस में बिकवाली
2 अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने किया एस्सार ट्रांसको का अधिग्रहण; 1,900 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
3 Adani Ports Growth: अदाणी पोर्ट्स ने दिया मॉर्गन स्‍टैनली के अनुमान से ज्‍यादा ग्रोथ का संकेत, क्‍या हैं कारण?
4 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
5 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियां सरकार के प्रस्ताव पर सहमत