मूंग दाल के लिए MSP को एक महीने पहले लागू करेगी सरकार

सरकार ने आज मूंग दाल के लिए 5,275 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एक महीने पहले एक सितंबर से लागू करने का निर्णय किया है. पहले इसे एक अक्टूबर से लागू किया जाना था.

मूंग दाल (फाइल फोटो)

 सरकार ने आज मूंग दाल के लिए 5,275 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एक महीने पहले एक सितंबर से लागू करने का निर्णय किया है. पहले इसे एक अक्टूबर से लागू किया जाना था.

कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस साल महाराष्ट्र और कर्नाटक ने इसकी खरीद एमएसपी दरों पर करने की पेशकश की है. इस पेशकश के बाद मंत्राय ने एमएसपी को एक महीने पहले क्रियान्वित करने का फैसला किया और खरीद के लिए आदेश जारी कर दिया.

मूंग दल बाजारों में आना शुरू हो गई है, जिसकी वजह से सरकार ने इस फैसले को एक महीने पहले लागू करने का निर्णय किया है. सरकार ने कहा है कि इस साल मूंग दाल का एमएसपी पिछले साल की तुलना में 425 रुपये अधिक है. बयान में कहा गया है कि नाफेड राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में खरीदारी के लिए तैयारी कर चुका है.

 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Explainer: AI के बाद अब AGI क्या है? इसके नफा-नुकसान क्या हैं?
2 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
3 देश के विकास में प्राइवेट सेक्‍टर को पार्टनर मानती है सरकार, CII समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण
4 Lok Sabha Elections 2024: 20 मई को पांचवे चरण में 49 सीटों पर मतदान, मुंबई की सभी सीटों पर होगी वोटिंग