विदेशियों को आकर्षित करने, कारोबार बढ़ाने के लिए नयी वीज़ा नीति मंजूर हुई

देश में व्यापार को बढ़ावा देने और ज्यादा पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिए सरकार ने आज नयी उदार वीजा नीति को मंजूरी दी. इसमें पर्यटन, कारोबार, स्वास्थ्य एवं सम्मेलन जैसे वीजा को मिलाकर बनाया गया बहुउद्देशीय प्रवेश समग्र वीजा भी शामिल है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में व्यापार को बढ़ावा देने और ज्यादा पर्यटकों को आकषिर्त करने के लिए सरकार ने आज नयी उदार वीजा नीति को मंजूरी दी. इसमें पर्यटन, कारोबार, स्वास्थ्य एवं सम्मेलन जैसे वीजा को मिलाकर बनाया गया बहुउद्देशीय प्रवेश समग्र वीजा भी शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ई-पर्यटक वीजा की सुविधा आठ और देशों को देने का निर्णय किया गया. अब कुल 158 देशों को यह सुविधा मिलेगी.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में मौजूदा वीजा व्यवस्था के उदारीकरण, सरलीकरण को अनुमति दी है. इससे वीजा नीति में व्यापक बदलाव आएंगे। इन बदलावों का फैसला विदेश मंत्रालय ने विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा के बाद किया.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 22,100 के पार बंद, फार्मा, बैंक में रही खरीदारी
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, 3 बजे तक 52.6% मतदान
3 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 283 अंक चढ़कर बंद, बैंकों ने भरा दम