रात में पेट्रोल पंप बंद रखने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है सरकार

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की मांग पर काबू पाने के लिए अनेक विकल्पों पर विचार कर रही है जिनमें रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी शामिल है।

वीरप्पा मोइली का फाइल फोटो।

पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की मांग पर काबू पाने के लिए अनेक विकल्पों पर विचार कर रही है जिनमें रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी शामिल है। सरकार ने तेल आयात बिल में कटौती के प्रयासों के तहत इस बारे में सोचना शुरू किया है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल ने उनके इस प्रस्ताव की तीखी आलोचना की है।

मोइली ने बताया, 'अनेक विकल्प तथा सुझावों पर चर्चा चल रही है। रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी उनमें से एक हैं लेकिन हमने कोई फैसला नहीं किया है। यह सिर्फ प्रस्ताव है।' पेट्रोलियम मंत्रालय ने ईंधन की मांग में तीन प्रतिशत कमी करने के लिए 16 सितंबर से ईंधन संरक्षण पहल शुरू करने की योजना बनाई है इससे अनुमानित 16,000 करोड़ रुपये या 2.5 अरब डॉलर के बराबर आयात खर्च में कमी हो सकती है।

सरकार चालू खाते के घाटे पर काबू पाने के लिए तेल सहित विभिन्न प्रकार के आयातों पर अंकुश लगाने के उपाय कर रही है।

मोइली ने कहा, 'रात में पेट्रोल पंप बंद रखना भी एक सुझाव है जो हमारे पास आया। हमने इसे अभी स्वीकार नहीं किया। यह मेरा विचार नहीं है।'

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?
2 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
3 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
4 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
5 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा