इधर सरकार ने ईपीएफ टैक्स लिया वापस; उधर लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा- शुक्रिया!

सरकार ईपीएफ के 60 प्रतिशत हिस्से पर लगाए जाने वाले टैक्स के प्रावधान को फिलहाल वापस ले रही है। इस ऐलान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार की की खूब सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को टैग करके धन्यवाद दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर

29 फरवरी सोमवार का अहम दिन जब बजट पेश किया गया था, तभी से केंद्र सरकार  को लोगों के घोर विरोध का सामना कर पड़ रहा था। यह विरोध सरकार को नौकरीपेशा लोगों के प्रॉविडेंट फंड यानी ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) के 60 प्रतिशत हिस्से पर टैक्स के प्रावधान के साथ झेलना पड़ रहा था।

आज केंद्र सरकार ने प्रस्तावित ईपीएफ टैक्स को वापस ले लिया है। संसद में आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ईपीएफ के 60 प्रतिशत हिस्से पर लगाए जाने वाले टैक्स के प्रावधान को फिलहाल वापस ले रही है। इस ऐलान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार की की खूब सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को टैग करके धन्यवाद दिया। पढ़ें कुछ ट्वीट :

@saaxenanurag ने लिखा- यह तब होता है जब आप ऐसा नेता चुनते हैं जो मिडिल क्लास की समस्याएं सुनता है।
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल